बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट
प्रेस विज्ञप्ति
बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका कामगार श्री कमल कान्त महतो का 30 मार्च 2025 को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस कामगार का समूह दुर्घटना बीमा (Group Accidental Insurance) बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा लिया गया है, जिसकी बीमा राशि ₹10,00,000 (दस लाख रुपये) निर्धारित की गई है।
ट्रस्ट ने पीड़ित परिजनों की सहायता के लिए और बीमा राशि के भुगतान के संबंध में बीमा कंपनी से संपर्क किया है, और इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस बीच, ट्रस्ट ने मृतक श्री कमल कान्त महतो की पत्नी को तत्काल सहायता प्रदान करते हुए उनके संबंधित ठेकेदार मेसर्स प्रोटेक्टिव जेनरल इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि की उपस्थिति में ₹15,000 (पंद्रह हजार रुपये) का चेक दिया है।
इस अवसर पर मृतक के परिजनों के साथ-साथ ट्रस्ट की ओर से श्री सुनील महतो, श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह, श्री अवधेश कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार तिवारी, श्री जगदीश चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।
सादर,
सचिव
बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट